Shwet Pradar Ke Lakshan, Karan Aur Achuk Ilaj श्वेत प्रदर के लक्षण, कारण और अचूक इलाज

Shwet Pradar Ke Lakshan, Karan Aur Achuk Ilaj श्वेत प्रदर के लक्षण, कारण और अचूक इलाज

Shwet Pradar Ke Lakshan, Karan Aur Achuk Ilaj

श्वेत प्रदर-

सफेद पानी की समस्या को श्वेत प्रदर भी कहा जाता है। यह समस्या या रोग स्त्रियों में होता है। इसको मेडिकल बोलचाल की भाषा में लिकोरिया भी कहते हैं। इस रोग में स्त्रियों की योनि से सफेद रंग का एक चिपचिपा व दुर्गंध भरा गाढ़ा-सा पानी का बहने लगता है।

आइये जानते हैं सफेद पानी आने लक्षण-

स्त्रियों में होने वाली एक आम समस्या है लिकोरिया यानी श्वेत प्रदर का आना। इस रोग की समस्या में स्त्रियों का शरीर दुबला-पतला हो जाता है, हाथ-पैरों में दर्द की शिकायत रहती है, मन कड़वा होकर चिढ़चिढ़ा हो जाता है, किसी भी काम में मन नहीं लगता, जिससे कोई भी काम सही से नहीं हो पाता, चक्कर आने लगते हैं, कमर में दर्द रहता है, योनि के आस-पास के क्षेत्रा में खुजली होती रहती है, योनी से दुर्गंध आना, इसी प्रकार के लक्षण श्वेत प्रदर में दिखाई देते हैं।

श्वेत प्रदर का कारण-

  • दरअसल महिलाओं और युवतियों में ग्रीवा से उत्पन्न श्लेष्मा के बहाव को ही योनि स्राव कहा जाता है और यह एक नाॅर्मल एक्टिविटी होती है, जो मासिक चक्र के अनुसार समय-समय पर बदलती रहती है।
  • स्त्रियों में मासिक धर्म से पूर्व और बाद में स्त्राव होना सामान्य-सी प्रक्रिया होती है। इसके अतिरिक्त अंडे को तैरकर जाने में सहायता मिल सके, इसलिए अण्डोत्सर्ग के समय पर भी योनि में नेचुरल स्त्राव होता है।
  • महावारी के चक्र क्रम समय के दौरान थोड़ा बहुत सफेद रंग का स्त्राव सामान्य होता है, लेकिन जब यह रिसाव गाढ़ा नीला हो या फिर हरा अथवा पीले रंग का हो तो यह असामान्य होता है और हम इसी को श्वेत प्रदर नामक रोग कहते हैं।
  • इस रोग में कुछ अन्य कारण हो सकते हैं जैसे- बार-बार स्त्रियों का प्रेग्नेंट होना, यीस्ट संक्रमण से, किसी रोगग्रस्त पुरुष के साथ संभोग करने से भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है, योनि को साफ न रखने से भी यह समस्या आ जाती है, इसलिए  स्त्रियों को चाहिए कि वे जब भी बाथरूम जाएं, अपनी योनि को पेशाब करने के बाद साफ पानी से अच्छी तरह साफ कर लें।
  • नयी उम्र की लड़कियों में अश्लील बातचीत के कारण, कामुक ख्यालों के कारण या बहुत अधिक पोर्न देखने से भी यह समस्या हो सकती है।

यह आर्टिकल आप safedpani.com पर  पढ़ रहे हैं..

श्वेत प्रदर का घरेलू उपचार- 

इस बीमारी में आप कुछ घरेलू उपचार के तौर पर रोज भुने हुए चने खाएं। यह एक सटीक उपचार है। इससे कुछ ही दिनों में सफेद पानी जाने की समस्या में आराम मिलेगा।

भिंडी में कई तरह के खनिज पदार्थ होते हैं और श्वेत प्रदर रोग में यह बहुत गुणकारी और असरकारी होती है। इसके लिए आप लगभग 100 ग्राम भिंडी को 1 लीटर पानी में 15 मिनट तक उबालें और जब यह ठंडा हो जाये तो इसमें से अपनी क्षमता अनुसार शहद मिलाकर पी लें। ये उपाय करने से कुछ ही दिनों में श्वेत प्रदर से छुटकारा मिल जायेगा।

अमरुद के पत्ते लेकर उन्हें पानी में अच्छी तरह से उबालें और जब पानी ठंडा हो जाये, तब उस पानी से अपनी योनि को सही से धो लें। कोशिश करें कि दिन में रुक-रूक कर 3 या 4 बार इसको करीबन 5 से 7 दिनों तक इस उपाय को करें।

एक चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच शहद का रस पानी के साथ मिलाकर सुबह-शाम पीने से अति शीघ्र इस बीमारी में आराम मिल जाता है।

इस रोग में पका हुआ केला काफी लाभदायक साबित होता है। इसके लिए आप एक पका हुआ केला लें और इसको मक्खन के साथ या शुद्ध घी के साथ खाएं और दिन में 2 बार लें तो बेहतर होगा।

श्वेत प्रदार के रोग में आंवले का चूर्ण शहद के साथ मिलाकर खाने से  काफी लाभ पहुंचता है। दिन में एक बार एक चम्मच आंवला चूर्ण शहद के साथ समान मात्रा में ले सकते हैं।

सेक्स से संबंधित अन्य समस्या के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.. http://chetanonline.com/

Shwet Pradar Ke Lakshan, Karan Aur Achuk Ilaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *